चार नवंबर को उत्तरकाशी में होगा गंगा उत्सव का भव्य आयोजन
- Admin Admin
- Nov 01, 2024
उत्तरकाशी, 1 नवंबर (हि.स.)। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आगामी चार नवंबर को उत्तरकाशी में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस उत्सव के लिए संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए तय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश देिया है। उन्हाेंने आम जनमानस से इस उत्सव के कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।
आगामी चार नवंबर को आयोजित होने वाले गंगा उत्सव के तहत पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक जोशियाड़ा झील में जल क्रीड़ा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में क्विज, निबंध, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अपराह्न चार से पांच बजे तक मणिकर्णिका घाट पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी। गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में सायं पांच से छह बजे तक गंगा आरती स्थल मणिकर्णिका घाट में दीपोत्सव, गंगा आरती, गंगा भजन एवं गंगा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि गंगा उत्सव 2024 का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा चार नवंबर को है। एनएमसीजी हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा नदी को 'राष्ट्रीय नदी' घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जाता है।
इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल