उधमपुर पुलिस ने टिकरी में चरस की बरामद

उधमपुर , 18 नवंबर (हि.स.)।

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक सक्रिय कार्रवाई करते हुए उधमपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी नाका चौकी पर नाका जाँच के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। नाका दल ने एक व्यक्ति को जम्मू की ओर से कंधे पर एक काला बैग लिए उधमपुर की ओर जाते देखा।

पुलिस की मौजूदगी देखकर वह अचानक पीछे मुड़ा और संदिग्ध रूप से भागने की कोशिश की लेकिन उसे तुरंत रोक लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपनी पहचान सुनील कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी डाक बंगला के पास तहसील व जिला उधमपुर के रूप में बताई। उसके बैग की तलाशी में 472.27 ग्राम चरस बरामद हुई।

इस संबंध में रहमबल पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत प्राथमिकी संख्या 193/2025 दर्ज की गई है और आरोपी को आगे की जाँच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर