मांगे मनवाने के लिए पेट्रोल लेकर काॅलेज के छत पर चढे़ छात्र,  उग्र आंदोलन की दी चेतावनी 

रुद्रप्रयाग, 5 नवंबर (हि.स.)। अगस्त्यमुनि के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े आठ छात्र पेट्रोल लेकर काॅलेज छत पर चढ़ गए और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करने लगे। विद्यार्थियों की इस हरकत से महाविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने और उनकी मांगों पर विचार करने के आश्वासन पर छात्र कॉलेज

की छत से नीचे उतरे।

मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी से

जुड़े आठ छात्र पेट्रोल लेकर मुख्य परिसर की छत पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। इन छात्रों में अभिषेक सेमवाल, अभिनव भट्ट, भानु चमोला, गौरव भट्ट, आर्यन करासी के साथ अन्य भी शामिल रहे। छात्रों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि श्रीदेवसुमन विवि की ओर से बैक पेपर के रिजल्ट समय से जारी नहीं किये जा रहे हैं, जबकि अगले सेमेस्टर की फीस एडवांस में ली जा रही है। छात्रों के छत पर चढ़ने की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव चौहान मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान तहसीलदार राम किशोर ध्यानी भी मौके पर पहुंच गए और आंदाेलन कर रहे छात्राें से वार्ता की।

इस संबंध में प्राचार्य डॉ.दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी की मौजूदगी में छात्रों की वार्ता श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तथा समर्थ पोर्टल प्रभारी से कराई गई। उन्होंने छात्रों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने सायं चार बजे के करीब अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया और एक हफ्ते का समय दिया है। साथ ही मांगें पूर्ण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर