हिसार : एम. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट का दौरा

हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के एम. फार्मेसी के विद्यार्थी के लिए एक शैक्षिक दौरे का आयोजन किया गया। विभाग के 30 विद्यार्थियों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में फार्मास्युटिकल उपकरणों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट का दौरा किया। यह प्रदर्शनी भारत सरकार द्वारा आयोजित फार्मास्युटिकल उपकरणों, चिकित्सा उपकरणों और प्रक्रिया सेटअप का एशिया का सबसे बड़ा फ्लैगशेप कार्यक्रम था। एक्सपो में आने वाले विद्यार्थियों को फार्मा मशीनरी पैकेजिंग और दवा वितरण प्रयोगशाला, विश्लेषणात्मक और बायोटेक उपकरणों, क्लीन रूम सुविधाओं आदि में नियोजित विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी मिली।छात्रों ने बायोकॉन, ग्लेनमार्क, मर्क, गुफिक बायोसाइंसेज लिमिटेड, स्विस गार्नियर कंपनियों के विभिन्न स्टालों का दौरा किया। इसके अलावा छात्रों को फार्मा उद्योग में उपयोग की जाने वाली महत्वपूर्ण मशीनरी जैसे टैबलेट मेकिंग, पैकेजिंग, टैबलेट स्ट्रिप सीलिंग मशीन, ब्लिस्टर पैकेजिंग, पाउच निर्माण, शीशियों का निर्माण, कैप्सूल निर्माण, वैक्यूम होमोजिनाइजर मिक्सर, स्टिरर, एम्पुल निर्माण मशीन, कैप्सूल फिलिंग लाइन, ट्यूब फिलिंग लाइन आदि के प्रदर्शन और कार्य का अनुभव प्राप्त हुआ। सभी प्रिदर्शनी में भाग लेकर बहुत खुश हैं। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील शर्मा ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से छात्रों को बहुमूल्य शिक्षण अनुभव प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर