
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। राज्यसभा में शुक्रवार को दो सदस्यों को विदाई दी गई।
राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन दो सदस्यों वीरेंद्र प्रसाद वैश्य तथा मिशन रंजन दास को विदाई दी गई। इनका कार्यकाल जून में समाप्त होने जा रहा है।
सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि वीरेंद्र प्रसाद वैश्य तथा मिशन रंजन दास उच्च सदन में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जून 2025 में दोनों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी