सोनीपत: सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत,पुलिस ने शुरू की जांच

सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के बहादुरगढ़-दीपालपुर रोड पर नहर पुल के पास सोमवार

की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक सुमित शादीशुदा था

और उसका पिता सतबीर दिल्ली पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है।

इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव दीपालपुर निवासी सतबीर ने पुलिस को बताया कि

वह दिल्ली पुलिस की प्रथम बटालियन में तैनात हैं। उनका बेटा सुमित बहादुरगढ़ में बंसल

टेलीकॉम में नौकरी करता था। साेमवार की रात सुमित की पत्नी शीतल को उसके फोन

से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि फोन का मालिक सड़क पर बेसुध पड़ा है और उसका

एक्सीडेंट हो गया है। घटनास्थल बहादुरगढ़-दीपालपुर रोड पर नहर के पास बताया गया, जहां

सुमित की होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी पड़ी थी।

सूचना मिलते ही सतबीर अपनी पुत्रवधू से जानकारी लेकर घटनास्थल

पर पहुंचे। वहां सुमित सड़क पर बेहोश पड़ा था और उसकी मोटरसाइकिल पास में ही क्षतिग्रस्त

मिली। सतबीर ने अपने दूसरे बेटे पंकज के साथ सुमित को सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले

गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतबीर ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात

व्यक्ति ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे को टक्कर मारी और फरार

हो गया।

पुलिस को डायल 112 के जरिए घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची

टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के

बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक

के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर