शिवसागर (असम), 06 अगस्त (हि.स.)। शिवसागर जिलांतर्गत आमगुड़ी इलाके में बीती रात मंगलवार काे एक भयावह सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। आमगुड़ी पुलिस ने बुधवार काे बताया कि बीती रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी।
पुलिस ने बताया है कि बाइक (एएस-03आर-7283) शिवसागर के नामती से मोरियानी की ओर जाते समय तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी। जिसके चलते दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत दोनों युवक जोरहाट जिले के नामसी इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शवों को थाने ले आई, बाद में दोनों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया गया है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



