मंडी के घंटाघर परिसर में मनाया लोक संस्कृति का उत्सव लोक विरासत
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
मंडी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान से मंडी की इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में लुप्त होती लोक संस्कृति का उत्सव मनाते हुए लोक विरासत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा गुरू शिष्य परंपरा के तहत जिला मंडी में शहनाई वादन, लोक नाट्य बांठड़ा, लुड्डी इत्यादि प्राचीन लोक वादन व लोक नृत्यों का प्रशिक्षण व कार्यशालाएं लगाई गई हैं। जिनमें जो शिष्य तैयार किए गए है उनकी प्रस्तुतियां इस कार्यक्रमों में करवाई गई। शहनाई वादन में पुलघराट के शेर सिंह गुरू के रूप में तथा उनके द्वारा जिन शिष्यों को प्रशिक्षण दिया गया उनकी प्रस्तुति इस कार्यक्रम में करवाई गई।
बाठड़ा लोक नृत्य का प्रशिक्षण मस्त राम द्वारा शिष्य तैयार किए जा रहे हैं तथा धर्मपुर से गोपाल द्वारा चरकटी नृत्य की 20 दिवसीय कार्यशाला में शिष्य तैयार किए जा रहे हैं। लोक विरासत कार्यक्रम में प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए नागरी नृत्य, लुड्डी, चरकटी, बाठड़ा, शहनाई वादन की रंगारगं प्रस्तुतियां हुई।
हिमाचल शोध संस्थान एवं नाट्य रंग मंडल सतोहल के कलाकारों द्वारा प्राचींन हस्तशिल्प व विवाह, जन्मोत्सव इत्यादि में होने वाले प्राचीन संस्कारों को दर्शाते हुए एक लघु नाटिका का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक रीतिरिवाजों को सहेजने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य संस्कृति मंत्रालय द्वारा व भाषा संस्कृति विभाग द्वारा बखूवी किया गया। वहीं बांठड़ा की प्रस्तुति में बढ़ते नशे की चिंता को दर्शाया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी कलाकारों, आयोजकों व साधारण जनता से प्रशासन के सहयोग की अपील की। नशे की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना है ताकि नशे की बीमारी को समाज से मिटाया जा सके तथा नई पीढ़ी को इससे बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी द्वारा उतर क्षेत्र सांस्कृति केंद्र पटियाला के कार्यक्रम अधिकारी राजेश बख्शी का धन्यवाद किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा