मुंबई में उद्योग भवन और उद्योग रत्न पुरस्कार को रतन टाटा का नाम दिया जाएगा

मुंबई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मुंबई में बन रहे उद्योग भवन और राज्य सरकार की ओर हर साल दिए जाने वाले उद्योग रत्न पुरस्कार को उद्योगपति रतन टाटा का नाम देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 80 निर्णय लिए गए हैं।

उद्योग मंत्री उदय सामंत आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुंबई में बन रहे उद्योग भवन को उद्योगपति रतन टाटा का नाम दिए जाने का प्रस्ताव लाया गया। इसी तरह उदय सामंत ने ही हर वर्ष महाराष्ट्र सरकार की ओर से उद्योग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने पर दिए जाने वाले 'उद्योग रत्न पुरस्कार' को रतन टाटा का नाम दिए जाने का भी प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इन दोनों प्रस्तावों को सर्वसहमित से मंजूरी दे दी गई। इसके बाद उदय सामंत ने पत्रकारों को बताया कि पिछले साल राज्य सरकार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की तर्ज पर उद्योग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 'उद्योग रत्न पुरस्कार' देना शुरू किया था। इसके तहत रतन टाटा को राज्य सरकार का पहला उद्योग रत्न पुरस्कार मिला था।

उन्होंने बताया कि 19 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मैंने खुद उद्योगमंत्री के रूप में रतन टाटा के घर जाकर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। इसी वजह से आज उन्होंने यह दोनों प्रस्ताव कैबिनेट में रखे। उदय सामंत ने बताया कि 700 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई में उद्योग भवन बन रहा है, जो अब 'रतन टाटा उद्योग भवन' के रूप में जाना जाएगा।

------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर