राेहतक: पुत्र मोह में हुड्डा ने कांग्रेस के दिगज नेताओं को भी लगाया खुडे लाईन:मनीष ग्रोवर
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
पूर्व मंत्री बोले, हुड्डा ने सिर्फ एक जाति विशेष के नाम पर लोगों को डराया धमकाया, लेकिन आज रोहतक व झज्जर की जनता अपने आप को कर रही ठगा सा महसूम
रोहतक, , 5 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने आरोप लगाया कि पुत्र मोह के चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस का धरातल से गायब कर दिया है और पार्टी के दिगज नेताओं को भी खुड़े लाईन लगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में पूर्व सीएम हुड्डा ने सिर्फ एक जाति विशेष के नाम पर मतदाताओं को डराया व धमकाया और झूठ बोलकर गुमराह किया, जिसके चलते आज रोहतक व झज्जर की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक सिर्फ एक जाति विशेष से नहीं होती है, बल्कि 36 बिरादरी के सहयोग बहुत जरूरी है, जोकि भाजपा को मिला और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की लोगों ने सरकार बनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास कार्यो को लेकर सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सबको पता है कि पूर्व सीएम हुड्डा ने अपने बेटे दीपेन्द्र को मुख्यमंत्री बनाने के सपने लेते हुए किस तरह से दिगज नेता राव इन्द्रजीत, चौधरी धर्मबीर, कुलदीप बिश्रोई, चन्द्रमोहन, कुमारी शैलजा, अशोक तंवर, किरण चौधरी को खुडे लाइन लगाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से झूठ बोलो व फूट डालो की नीति रही है।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए कार्यो पर लोगों ने विश्वास जताया और तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने विकास कार्यो को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और पहले से भी ज्यादा तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे, क्योकि जनता को पता है कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह पूरा करके भी दिखाती है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का कोई भी जनाधार नहीं बचा है और कांग्रेस का बंटाधार करने में पूर्व सीएम हुड्डा का अहम रोल है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल, जिला परिषद की चेयरमैन मंजू हुड्डा, रणबीर सिंह ढाका, मनमोहन गोयल, दीपक हुड्डा, रेणु डाबला, मनोज मक्कड, सन्नी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल