कानपुर: कुएं में पाया गया किसान का शव 

कानपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के कठुई गांव में मंगलवार सुबह एक कुएं में एक किसान का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि बिधनू के कठुई गांव निवासी सरोज कुमार कुशवाहा 65 वर्ष पुत्र स्वर्बागीय बूलाल कुशवाहा खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर स्थित एक कुएं में उसका शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है। लेकिन फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है कि वह किन परिस्थितियों में कुंए में गिरा है। परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर