ढाबों में बेची जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

कछार (असम), 05 दिसंबर (हि.स.)। कछार जिला की कलाइन पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए सड़क किनारे बने ढाबों से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है।

कछार जिला पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने आज बताया है कि बीती रात कलाइन पुलिस स्टेशन की टीम ने सड़क किनारे बने ढाबों पर अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया। इस संबंध में पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

बरामद शराब इंपीरियल ब्लैक-180 एमएल 30 नग। मैकडॉवल्स नंबर 1- 180 एमएल 50 नग। मैकडॉवल्स रम-180 एमएल 50 नग। किंगफिशर बीयर-7 नग। ओल्ड मोंक-180 एमएल 15 नग। आइकॉनिक व्हाइट-180 एमएल 15 नग। केडी 50 रम-750 एमएल 5 नग शामिल है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर