उल्हासनगर में इमारत की छत का हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति घायल
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

मुंबई, 16 अप्रैल (हि.स.)। उल्हासनगर में आत्मप्रकाश अपार्टमेंट में छत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
उल्हासनगर नगर निगम के सहायक आयुक्त अजय साबले ने बुधवार को बताया कि आत्मप्रकाश अपार्टमेंट नामक इमारत में तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट के हॉल की छत का एक हिस्सा अचानक दूसरी मंजिल पर गिर गया। इससे दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले 60 वर्षीय राजकुमार दुसेजा मलबे में फंस गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान और नगर निगम कर्मी मौके पर पहुंचे और दुसेजा को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव