नवरात्रि पर्व : गुजरात के अंबाजी और बहुचराजी शक्तिपीठ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

• राज्य में माताजी के अन्य 7 देवस्थानों में भी एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

• गुजरात के जाने-माने कलाकारों की उपस्थिति में माताजी की आराधना का उत्सव मनाया जाएगा

अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य सरकार अंबाजी और बहुचराजी शक्तिपीठों सहित कुल 9 देवस्थानों में नवरात्रि-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करने जा रही है। गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध अंबाजी शक्तिपीठ में 3 से 11 अक्टूबर और मेहसाणा जिले के बहुचराजी शक्तिपीठ में 3 से 12 अक्टूबर के दौरान नवरात्रि का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य में माताजी के अन्य 7 देवस्थानों में भी एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुजरात में भक्ति और आस्था के केंद्र मां दुर्गा के शक्तिपीठ और देवस्थान-मंदिर भारतीय हिन्दू आध्यात्मिक परंपरा के आधार स्तंभ हैं। नवरात्रि के पर्व में माताजी के शक्तिपीठ तथा देवस्थान एक अद्भुत ऊर्जा का अनुभव कराते हैं। खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माताजी की आराधना के इस पर्व को और अधिक भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई है। मंत्री मुलुभाई बेरा के नेतृत्व में युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग द्वारा देवभूमि द्वारका के श्री हरसिद्धि माता मंदिर में 4 अक्टूबर, मेहसाणा जिले के श्री उमिया माता मंदिर-ऊंझा तथा कच्छ स्थित श्री आशापुरा माता नो मढ़ में 5 अक्टूबर, पंचमहाल के श्री महाकाली मंदिर-पावागढ़ में 7 अक्टूबर, अहमदाबाद के श्री भद्रकाली मंदिर में 8 अक्टूबर, सुरेन्द्रनगर के श्री चामुंडा माता मंदिर-चोटिला तथा मेहसाणा के श्री मोढेश्वरी माता मंदिर-मोढेरा में 9 अक्टूबर को नवरात्रि पर्व के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात में शुरू किया गया ‘वाइब्रेंट नवरात्रि महोत्सव’ शुरू किया गया था जो अब विशेष पहचान स्थापित कर चुका है। गुजरात के लोक नृत्य गरबा ने वैश्विक फलक पर पहचान बना ली है। इतना ही नहीं, यूनेस्को ने गुजरात के गरबा को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किया है। गुजरात सरकार ने नवरात्रि के पावन अवसर पर माताजी के शक्तिपीठ तथा देवस्थानों में भव्य आयोजन किया है, ताकि अधिक से अधिक भक्तों को माताजी की आराधना का अवसर मिल सके। आयोजन के अंतर्गत नवरात्रि पर्व के नौ दिनों के दौरान 4 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका जिले के हरसिद्धि माता मंदिर में प्रसिद्ध गायिका फरीदाबेन मीर तथा 8 अक्टूबर को अहमदाबाद के श्री भद्रकाली मंदिर में गायक अरविंद वेगड़ा की उपस्थिति में गरबे का आयोजन होगा।

इसके अलावा, अन्य सात देवस्थानों में भी विभिन्न लोक गायकों की सुरीली आवाज में खेलैया गरबा नृत्य कर माता की आराधना करेंगे। खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग की विज्ञप्ति में लोगों से शक्तिपीठों और माताजी के देवस्थानों में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर