कृषि अधिकारी भर्ती एग्जाम कल:अजमेर मुख्यालय पर 39 सेन्टर पर 13 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 (कृषि विभाग) का आयोजन 20 अप्रैल को होगा। आयोग की ओर से सुबह 11 से दोपहर 1ः30 बजे तक एक ही पारी में इस परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। 52 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा के लिए 39 परीक्षा केन्द्रों पर 13 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री फोटो युक्त पहचान जरूरी

   

सम्बंधित खबर