कुमाऊं विवि में परीक्षाएं शुरू, कुलपति ने किया डीएसबी में औचक निरीक्षण

-परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर दिया जोर

नैनीताल, 2 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सोमवार से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयीं। कुलपति प्रो. दीवान रावत ने परीक्षा के पहले दिन डीएसबी परिसर नैनीताल के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा की शुचिता को हर स्थिति में बनाए रखने और सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में परीक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपलब्ध बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, वेंटिलेशन और अन्य मूलभूत संसाधनों का भी जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर