बांग्लादेश में हिंसा रोकने के लिए केंद्र को सख्त कदम उठाना चाहिए : कुणाल घोष

कोलकाता, 8 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी हैं। बांग्लादेश में हो रहे घटनाओं के विरोध में रविवार को नागेंद्र मिशन और बंगाली सिटीजन फोरम की ओर से विरोध मार्च का आयोजन किया गया। इस विरोध मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

इसमें शामिल तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न का विरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है हम उसका विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि इस अंतरराष्ट्रीय मुद्दे में हमारी (पश्चिम बंगाल) कोई भूमिका नहीं है। लेकिन बांग्लादेश में हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर