गीता देवी ने सूती धागों से बनाई प्रधानमंत्री की अनोखी तस्वीर

जोधपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की लूनी तहसील के सरेचा गांव की रहने वाली गीता देवी पटेल ने अपनी कला और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूती धागों से बनी पांच फीट ऊंची और चार फीट चौड़ी तस्वीर तैयार की है, जो पूरी तरह हाथों से बुनी गई है।

गीता देवी की इस कलाकृति में महीन सूती धागों की बुनाई द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा बारीकी से उकेरा गया है। उनकी सृजनशीलता और मेहनत की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली इस महिला कलाकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी लगन और कौशल से यह अनोखी कलाकृति तैयार की। यह तस्वीर न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ग्रामीण भारत की श्रद्धा और प्रेरणा का प्रतीक भी बन गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर