उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल 10 जनवरी से
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर लाने के वादे के साथ वार्षिक उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल वापसी के लिए तैयार है। यह 10 से 12 जनवरी 2025 तक उदयपुर में होने वाला यह फेस्टिवल सिर्फ किस्सागोई का उत्सव ही नहीं है, बल्कि यह एक शक्तिशाली सांस्कृतिक आंदोलन है।
जयपुर में फेस्टिवल के संस्थापकों सुष्मिता सिंघा ने इस आयोजन के बढ़ते महत्व के बारे में बात की। सिंघा ने कहा कि “उदयपुर टेल्स केवल इन तीन दिनों के दौरान कहानियां सुनाने के बारे में ही नहीं है बल्कि यह राजस्थान द्वारा भारत की कहानी कहने की परंपराओं के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका को पुनः प्राप्त करने के बारे में है। यह उत्सव दुनिया को मौखिक कहानियों के जादू से जोड़ने की हमारी शैली है, जिसके केंद्र में उदयपुर है।.
सिंघा ने कहा कि 10 से 12 जनवरी, 2025 तक उदयपुर कहानीकारों और श्रोताओं के लिए एक अनूठी दुनिया में बदल जाएगा।. जो दुनिया भर की कहानियों का एक मिलन-स्थल होगा। अपनी बढ़ती अंतरराष्ट्रीय ख्याति के साथ, उदयपुर टेल्स राजस्थान को कहानी सुनाने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और समय एवं सीमाओं से परे साझा यादों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाने के लिए तैयार है।
फेस्टिवल में प्रसिद्ध भारतीय नामों में देवदत्त पटनायक, फौज़िया दास्तानगो, अजय कुमार, अहमद फ़राज़, देबजानी, श्वेता नाडकर्णी, शिल्पा मेहता, शोना मल्होत्रा, आदित्य कोठाकोटा, शिल्पा विक्की आहूजा और कुतुबी ब्रदर्स, समीर राहत जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका, रूस, स्पेन, श्रीलंका, सिंगापुर, लैटिन अमरीका एवं फ्रांस से भी नामी कहानीकार आ रहे हैं और यह अंतरराष्ट्रीय कहानीकार उदयपुर टेल्स की शान बनेंगे।
इस वर्ष, उत्सव में एक अनूठी थीम भी पेश की गई है: स्टोरीज ऑफ फूड। फेस्टिवल में आने वाले सभी मेहमान विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति और विरासत को जानने-समझने के साथ ही वहां के व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। जिसमें कहानी और व्यंजन का मिश्रण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश