मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 107 केंद्र निर्धारित, 14 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए मुरादाबाद जनपद में 107 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। इन केंद्रों के आवंटन के संबंध में प्रधानाचार्य और प्रबंधक 14 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद जनपद में कुल 464 विद्यालय हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए इस बार मुरादाबाद में लगभग 79291 विद्यार्थी पंजीकृत है। इंटरमीडिएट में इस बार 38891 विद्यार्थी और हाईस्कूल में 40400 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है। अधिकारियों के अनुसार स्कूलों में उपलब्ध सुविधाएं जैसे सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि का विवरण बोर्ड के पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया था। इन्हीं सुविधाओं के आधार पर बोर्ड ने मुरादाबाद जनपद में 107 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे कहा कि परीक्षा केंद्रों की सूची आवंटन सहित माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट, एनआईसी की वेबसाइट, व्हॉट्सएप ग्रुप और डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध है। 14 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रधानाचार्य और प्रबंधक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर