जींद ...और थम गया विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार

जींद , 3 अक्टूबर (हि.स.)। वीरवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा। प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार काे सीएम नायब सिंह सैनी उचाना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफीदों में रैलियों केा संबोधित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली, कांग्रेस, जजपा, इनेलो नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इसी तरह जुलाना, सफीदों, उचाना, नरवाना में भी सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

गुरुवार काे अतिरिक्त उपायुक्त एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। इस समयावधि में चुनाव लड़ रहे कोई भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा, नुक्कड सभा और रोड शो आयोजित नहीं कर सकता और न ही उसमें शामिल हो सकता। चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों द्वारा समाचार पत्रों में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तर पर गठित मीडिया सेर्टिफि केशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने आवश्यक हैं। प्रचार बंद होने के बाद चार और पांच अक्टूबर को कोई उम्मीदवार अगर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसकी मंजूरी इस कमेटी से लेनी आवश्यक है। मतदान पांच अक्तूबर को प्रात: सात बजे से आरंभ होगा।

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा क हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए तीन अक्टूबर को सायं छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो चुका है । भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार संपन्न होता है। निर्धारित अवधि के उपरांत चुनाव प्रचार करने वाले चुनाव प्रत्याशियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा आम चुनाव के तहत पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग सकते है। भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन न तो प्रचार किया जा सकता है तथा न ही राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर