शिवडेल स्कूल के इशांत ने सीबीएसई जोनल शूटिंग में हासिल की तीसरी रैंक, नेशनल टॉप-5 में बनाई जगह
- Admin Admin
- Oct 03, 2024

हरिद्वार, 03 अक्टूबर (हि.स.)। सीबीएसई जोनल शूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप में शिवडेल स्कूल भेल के छात्र इशांत ने चैंपियनशिप में तीसरी रैंक प्राप्त कर नेशनल टॉप-5 में जगह बनाई है।
शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता व खेल कोच ने इशांत को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि चैंपियनशिप में स्कूल के दो छात्रों इंशात और हेमंत शर्मा ने प्रतिभाग किया था। इसमें इशांत ने नेशनल टॉप-5 में जगह बनाकर स्कूल और हरिद्वार का नाम राैशन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला