मुक्त विवि : प्रदेश के 128 केन्द्रों पर परीक्षाएं शुरू, कारागार में भी बंदियों ने दी परीक्षा
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं शुक्रवार को पूरे प्रदेश के 128 केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारम्भ हुईं। प्रदेश के पांच कारागारों में भी बन्दियों ने परीक्षा दी।
शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा सम्बंधी सभी व्यवस्थाएं देखीं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रारम्भ हुई, जो 25 जनवरी तक चलेगी। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा शोध पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र