दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

भागलपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के मद्देनजर भागलपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रविवार को डीएसपी 2 राकेश कुमार, नाथनगर, मधुसुदनपुर, ललमटिया, हबीबपुर के थानेदार ने संयुक्त रूप से इलाके में फ्लैग मार्च किया।

दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांति सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च नाथनगर, ललमटिया, हबीबपुर, मधुसूदनपुर, बबरगंज, मुजाहिदपुर समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते खत्म हुआ। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि पूजा समिति और आम लोगों से भी अपील किया गया है कि असामाजिक तत्वों पर निगाहें रखें। संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाए। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी जो नियम का उल्लंघन करेंगे उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील किया जा रहा है कि वह शांति सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर