गुरुग्राम: शराब पीकर वाहन चलाने वाली 17 महिलाओं समेत दाे हजार के चालान

-गुरुग्राम पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव को लेकर चलाया विशेष अभियान

गुरुग्राम, 4 नवंबर (हि.स.)। जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वाली 17 महिलाओं समेत 2066 लोगों के यातायात पुलिस ने चालान काटे। अक्टूबर माह में यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने साेमवार काे बताया कि चिन्हित स्थानों पर विशेष निर्देश देकर तैनात किया गया। पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग करते हुए 17 महिला वाहन चालकों सहित कुल 2066 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। उनके चालान किए गए। इस दौरान 2 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है। यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने अपील की है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों/मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। गुरुग्राम पुलिस के द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर