सरकार से मांग मनवाने के लिए मजबूत संगठन का होना जरूरी: एन.आर.एम.यू.

जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर कर्मचारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा द्वारा सोमवार को प्रशासनिक कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉम हरपाल सिंह ने की और मंच का संचालन शाखा सचिव कॉम राजेश शर्मा ने किया। मीटिंग के प्रारंभ में पिछले दिनों 9 नवंबर को बरौनी स्टेशन पर शंटिंग के दौरान दिवंगत हुए कार्यरत पॉइंट्समैन अमर कुमार के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मीटिंग में अपनी बात रखते हुए मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह ने बताया कि चुनाव के दरमियान विभिन्न चरणों में कार्य योजना बनाकर एकजुटता से काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि बिना किसी भेदभाव के हमें नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के झंडे को मजबूत करना है। हम पहले रेलकर्मी हैं बाद में किसी जाति और समुदाय के; मेंस यूनियन सभी धर्म और जाति का प्रतिनिधित्व करता है। आपके संघर्ष के बल पर मेंस यूनियन एनपीएस को यूपीएस तक ले आया और आगे आपके बल पर यूपीएस को ओपीएस तक पहुंचाने का काम करेंगे।

शाखा अध्यक्ष कॉम हरपाल सिंह ने कहा कि दूसरी संगठनें ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वो कोई लड़ाई में ही नहीं हैं; उनका काम सिर्फ कर्मचारी को परेशान करना रह गया है। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का ही संघर्ष और शहादत का इतिहास है; बाकी ने आंदोलन के नाम पर रेलकर्मियों के भावनाओं के साथ छल किया है। यह चुनाव युवा रेलकर्मियों के भविष्य और अस्तित्व बचाने का चुनाव है। इसलिए आप सभी एकजुट होकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन को एकल संगठन के रूप में इस चुनाव में विजयी बनाएं और अपना भविष्य सुरक्षित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर