गुरुग्राम, 7 नवंबर (हि.स.)। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय 39वीं महिला आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंडर-10, 13, 15, 17, 20 व 20 सेे अधिक, जूनियर व सब-जूनियर के आयु वर्ग में रिकर्व व कंपाउण्ड राउण्ड में बड़ी संख्या में महिलाएं/लड़कियां भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में इंडियन राउण्ड में अंडर -10 आयु वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भिवानी की भारती नेे गोल्ड, गुरुग्राम की श्रेया ठाकुर नेे सिल्वर व जानकी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि अंडर 15 आयु वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भिवानी की प्रियांशी नेे गोल्ड, हिसार की ममता ने सिल्वर व पिंकी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम स्पर्धा में भिवानी की प्रियांशी, दीक्षा, नियती व काजल ने गोल्ड, हिसार की ममता, पायल, हर्षा व पिंकी नेे सिल्वर तथा जींद की आन्या, नेहा लोहान, पल्लवी व वंशिका नेे ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिकर्व राउण्ड में अंडर 10 आयु वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सोनीपत की कृतिका ने गोल्ड, मनिष्का ने सिल्वर व झज्जर की नियती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। कंपाउण्ड राउण्ड की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गुरुग्राम की नैना ने गोल्ड, पलवल की अविशा ने सिल्वर व फरीदाबाद की मानवी सांगवान ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंडर 13 वर्ग के रिकर्व राउण्ड की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कैथल की सैजल शेरा ने गोल्ड, सिरसा की सहीजप्रीत ने सिल्वर व झज्जर की वीरा अहलावत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
एसोसिएशन के प्रधान पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा व कोच कपिल कौैशिक ने बताया कि टीम स्पर्धा में सिरसा की मनमीत, सहीजप्रीत व सिमर ने गोल्ड, झज्जर की वीरा अहलावत, रिद्धिमा, कोमल व अंशिका ने सिल्वर व गुरुग्राम की मीरा भडाना, धृति, दित्या सिंग व सौम्या नेे ब्रॉन्ज मेडल जीता। अंडर 20 जूनियर वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में हिसार की निकिता ने गोल्ड, ममता ने सिल्वर व महेेंद्रगढ़ की दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। टीम प्रतिस्पर्धा में हिसार की निकिता, मुस्कान, ममता व कविता ने गोल्ड, महेंद्रगढ़ की हर्षिता, दिव्या, भावना व मोनिका ने सिल्वर तथा फरीदाबाद की सोनाक्षी, खुशी शर्मा, भूमि व दिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंडर 20 आयु वर्ग के कंपाउण्ड राउण्ड मेें व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गुरुग्राम की जिया यादव ने गोल्ड, भिवानी की किरण ने सिल्वर व पलवल की कंचन नेे ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया, जबकि टीम स्पर्धा में गुरुग्राम की जिया यादव, तन्वी जन, प्रिशा सिंह व हर्षिता नेे गोल्ड, फरीदाबाद की तान्या चंदीला, सिमरन, दिव्या व पलक ने सिल्वर व पलवल की कंचन, विशाखा रावत, खुशी व अंशिका नेे ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा