गुरुग्राम: खतरनाक ड्राइविंग करने वाले 19 हजार वाहन चालकों के काटे चालान

-गुरुग्राम यातायात पुलिस ने अक्टूबर माह में चालकों को सिखाया कड़ा सबक

गुरुग्राम, 6 नवंबर (हि.स.)। गलत दिशा में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने वाले 19 हजार वाहन चालकों के गुरुग्राम यातायात पुलिस ने अक्टूबर माह में चालान काटे। इस तरह से पुलिस ने गलत तरीके से वाहन चलाने वालों को सबक सिखाया।

अक्टूबर-2024 में गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा रांग साईड चलाने वाले वाहन चालकों और डेंजरस ड्राइविंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाये गए। इन विशेष चेकिंग अभियानों के दौरान यातायात पुलिस, गुरुग्राम की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें चैकिंग के दौरान रांग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और खतरनाक ड्राइविंग के चालान किए गए। चैकिंग अभियान के तहत चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 19 हजार 689 वाहन चालकों को रॉन्ग साईड वाहन चलाते पाया गया। साथ ही 194 डेंजरस ड्राइविंग करते पाए गए, जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहतचालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि करीब 99 लाख रुपए है।

यातायात पुलिस, गुरुग्राम यातायात के सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से रॉन्ग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और डेंजरस ड्राइविंग की स्पेशल चेकिंग करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करती रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर