नौहराधार महाविद्यालय में एबीवीपी की नई कार्यकारिणी का गठन
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज नौहराधार महाविद्यालय में वर्ष 2024-25 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरमौर जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सचिन सपटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ABVP के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि आज एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि एबीवीपी केवल कैम्पस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कैम्पस से बाहर समाज में भी सक्रिय रूप से युवाओं की भूमिका को लेकर काम कर रहा है।
सपटा ने आगे कहा कि एबीवीपी गुरु-शिष्य परंपरा को मानता है और जहां-जहां शिक्षा परिसर हैं, वहां-वहां एबीवीपी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। संगठन छात्रों की समस्याओं का समाधान करता है और समाज में छात्र हित एवं समाज हित की लड़ाई लड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर