गुरुग्राम: समाधान शिविर में ज्यादातर सीवरेज, सडक़, ड्रेनेज की समस्याएं लेकर पहुंचे लोग
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
-अधिकारियों ने समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की
-नगर निगम गुरुग्राम में समाधान शिविर में आई 29 शिकायतें
गुरुग्राम, 4 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहनीय पहल पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्य दिवस के दौरान सुबह नाै बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को दीपावली के बाद आयोजित हुए समाधान शिविर में कुल 29 शिकायतें आईं। इनमें से अधिकतर सीवरेज, सडक़, ड्रेनेज आदि से संबंधित रही। मौके पर इनका समाधान करने की समय सीमा निर्धारित की गई तथा शिकायतकर्ताओं को इस बारे में अवगत कराया गया।
जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने पुराना निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतों को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित की गई समय सीमा के भीतर शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें। जोन-1 क्षेत्र में आयोजित समाधान शिविर में कुल 14 शिकायतें आई। वहीं, जोन-2 क्षेत्र में कुल 7 शिकायतकर्ता पहुंचे। समाधान शिविर सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में भी लगातार जारी रहा।
इसमें जोन-3 की संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ प्रतिदिन शिकायतें सुन रही हैं। सोमवार को जोन-3 क्षेत्र में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इसी प्रकार, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव व चीफ इंजीनियर मनोज यादव ने सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में जोन-4 क्षेत्र से संबंधित शिकायतें सुनीं। जोन-4 में सोमवार को कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा