रेनू सोगन ने संभाला मानेसर निगमायुक्त का कार्यभार

-कहा, निगम क्षेत्र में आमजन की समस्याओं का समाधान करना रहेगी प्राथमिकता

-मानेसर निगम क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खुले रहेंगे कार्यालय के दरवाजे

गुरुग्राम, 5 नवंबर (हि.स.)। 2019 बैच की आईएएस अधिकारी रेनू सोगन ने मंगलवार को मानेसर नगर निगम आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। आयुक्त के तौर पर निगम क्षेत्र में आमजन की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

आयुक्त रेनू सोगन ने अपना विजन बताते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि आमजन को अपनी समस्या बताने के लिए नगर निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा, बल्कि निगम अधिकारी गांवों में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। अधिकारी मौके पर जाकर देखेंगे तो आमजन का निगम के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आयेगा। अधिकारी मौके पर होंगे तो कम समय में अच्छा काम धरातल पर दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्रवासियों के लिए उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और निगम की ओर से करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर उनका विशेष जोर रहेगा। आयुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से आमजन के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का तय समय में समाधान हो रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निगम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर