सुधाकंठ की पुण्यतिथि पर अभाविप ने किया क्विज कंपिटीशन

गुवाहाटी, 05 नवंबर (हि.स.)। भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गुवाहाटी के नारेंगी स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन में एक क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से सुधाकंठ को याद किया। महान असमिया पुरोधा को इस कार्यक्रम में सवालों और जवाबों के माध्यम से याद किया गया। प्रतिस्पर्धा में लगभग एक सौ छात्रों ने भाग लिया। प्रागज्योतिष कॉलेज के छात्र उज्ज्वल ज्योति डेका ने क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया।

क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने भूपेन हजारिका की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भूपेन हजारिका के प्रति उनके सम्मान और असमिया सामाजिक जीवन में उनके योगदान को याद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर