सांबा में जंग लगी एंटी टैंक माइन और एक पुराना शेल किए गए निष्क्रिय

सांबा, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में अलग-अलग स्थानों पर जंग लगी एंटी टैंक माइन और एक पुराना मोर्टार शेल पाए जाने के बाद उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एंटी टैंक माइन को सोमवार सुबह रीगल सीमा चौकी के पास अपने खेतों में काम कर रहे एक किसान ने देखा। उन्होंने बताया कि किसान ने तुरंत संबंधित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इकाई को सूचित किया और बाद में विशेषज्ञों द्वारा माइन को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल रविवार रात बडी ब्राह्मणा इलाके में बलोले खाद में कचरे में पड़ा मिला था और बाद में पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने उसे सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर