युवा राजपूत सभा ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास का किया सम्मान, उन्हें बताया जम्मू की शान

युवा राजपूत सभा ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास का किया सम्मान, उन्हें बताया जम्मू की शान


जम्मू, 9 अक्टूबर । युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के सदस्यों ने गुरुवार को नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सभा ने उन्हें जम्मू की शान और मिट्टी का लाल बताते हुए पूरे डोगरा समुदाय के लिए गर्व का प्रतीक कहा। संगठन के अध्यक्ष संजीव सिंह (रिंकू) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिथुन मनहास को सम्मानित किया और भारतीय क्रिकेट प्रशासन के सर्वोच्च पद तक उनकी प्रेरणादायक यात्रा की सराहना की।

इस मौके पर संजीव सिंह ने कहा कि हम मिथुन मनहास पर अत्यंत गर्व महसूस करते हैं। उनकी उपलब्धि न केवल राजपूत समाज बल्कि पूरे डोगरा समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने जम्मू का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वाईआरएस की कोर कमेटी के सदस्य सुरिंदर सिंह गिल्ली ने जम्मू में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिलनी चाहिए।

एक अन्य सदस्य राजवीर सिंह मनहास ने कहा कि जम्मू के युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं और मिथुन मनहास उनके लिए सच्ची प्रेरणा हैं। वहीं पूर्व प्रवक्ता विशाल सिंह लांघेह ने कहा कि मिथुन मनहास की सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके मार्गदर्शन में जम्मू के उभरते क्रिकेटरों को नई संभावनाएं मिलेंगी। उम्मीद एक किरण फाउंडेशन, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और वाईआरएस सदस्य सुनील शर्मा, तथा रोशन सिंह, सुनील सिंह और गुलजार सिंह सहित कई सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर