वाहन चोरी मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

इटानगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड पुलिस ने आज मिलकर एक अंतरराज्यीय वाहन चोरी के एक मामले सुलझाते हुए आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित की पहचान हबीजुल अली (34) के रूप में हुई, जो इस्लामपुर, बेचापट्टी, जिला-उत्तर लखीमपुर, असम का निवासी है।

नाहरलागुन पुलिस अधीक्षक मिहीन गामबो ने आज बताया कि बीते 15 अप्रैल को पापू हिल्स पुलिस स्टेशन नाहरलागुन में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें एक टाटा योद्धा वाहन टाटा मोटर्स, पापुनल्लाह के पार्किंग क्षेत्र से चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट प्राप्त होने पर पापू हिल्स पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक तोरम माई द्वारा त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। चोरी हुए वाहन को नगांव, असम में सफलतापूर्वक ट्रेस किया गया।

इसके बाद, एसआई एके झा के नेतृत्व में एक पुलिस दल नाहरलागुन पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो की देखरेख में नगांव के लिए रवाना हुआ, लेकिन चोर वाहन के साथ असम से नगालैंड की ओर रवाना हो गया।

वहीं, अरुणाचल पुलिस ने भी कारवाई करते हुए नगालैंड की राजधानी कोहिमा पुलिस को सूचना दी। कोहिमा पुलिस की सहायता से चोरी के वाहन के साथ आरोपित को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पापू हिल्स पुलिस स्टेशन वापस लाया गया।

अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड पुलिस के प्रभावी अंतरराज्यीय समन्वय और सक्रिय प्रयासों ने वाहन की समय पर बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मिहिन गाम्बो ने पापू हिल्स पुलिस टीम और नगालैंड पुलिस के निर्बाध सहयोग और सफल ऑपरेशन के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

   

सम्बंधित खबर