24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हुआ लूट की घटना का खुलासा
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
एसएसपी ने चौकी प्रभारी को हटाया, कई दरोगा इधर से उधर
झांसी, 1 दिसंबर (हि.स.)। बबीना थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में मारपीट कर परिचालक से रूपयों से भरा बैग छीन कर भागने वाले लुटेरों का चौबीस घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला। इससे सएसपी सुधा सिंह का पारा हाई हाे गया और भेल चौकी प्रभारी राकेश कुमार को पद से हटाकर गरौठा थाना सम्बद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर गरौठा थाना में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को भेल चौकी प्रभारी बनाते हुए घटना का जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
एसएसपी सुधा सिंह ने उपनिरीक्षक रजनी बाला को महिला थाना रिपोर्टिंग से थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक बंदना सिंह को सदर बाजार से महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी, अंकित पवार को बड़ागांव गेट चौकी से हटाकर मोठ थाना, आशीष धामा को मोठ थाना से हटाकर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी, पूजा सोलंकी को पुलिस लाइन से थाना मोठ, अंकित सिंह को थाना बरुआ सागर से थाना कोतवाली, रणजीत सिंह को बबीना से हटाकर डायल 112, अशोक कुमार सिंह को लाइन से थाना समथर, बलवान सिंह को लाइन से गुरसराय, रामचंद्र को पुलिस लाइन से मोठ थाना, प्रभाकांत साहू को पुलिस लाइन से थाना सीपरी बाजार भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया