विधायक ने शिक्षा मंत्री के सामने रखीं क्षेत्र की समस्याएं
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
हाथरस, 13 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक गुड्डू चौधरी ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की। विधायक ने अपने क्षेत्र की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र के कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या कम है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में शौचालय, पेयजल, बिजली और फर्नीचर जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। विधायक ने मिड-डे मील की गुणवत्ता और समय पर उनके वितरण का मुद्दा भी उठाया। स्कूल भवनों की मरम्मत की जरूरत है। शिक्षकों के स्थानांतरण और पदोन्नति से जुड़ी फाइलें भी लंबित हैं।
शिक्षा मंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने फोन पर बताया कि वे अपने क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



