नाहन में स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
26 अक्टूबर, नाहन (हि.स.)। जिला सिरमौर के नाहन में आज स्थानीय निधि लेखा समिति की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्य सतपाल सत्ती, केवल सिंह पठानिया, विवेक शर्मा और स्थानीय विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित थे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थानों, बोर्डों, स्वायत और अर्ध स्वायत्त निकायों, विकास प्राधिकरणों के आय-व्यय प्राक्कलनों और कार्यकलापों की गहन समीक्षा की गई। समिति ने जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों में लंबित लेखा आपत्तियों को निपटाने और अनियमितताओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि उपायुक्त को विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर 31 दिसंबर 2024 तक लंबित मामलों का समाधान निकालने के लिए कहा जाएगा। समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला सिरमौर के निवासियों को सरकारी विकासात्मक योजनाओं का लाभ दिलाना है।
समिति अध्यक्ष संजय रत्न ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय विधायक और अधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुशासन ही विकास का आधार है। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों पर निगरानी रखने पर भी ध्यान दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर