विमान दुर्घटना में मृतकों की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की प्रार्थना
- Admin Admin
- Jun 16, 2025
नैनीताल, 16 जून (हि.स.)। अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड उच्च न्यायालय इकाई नैनीताल की ओर से बैठक कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना व केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हताहत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
बैठक में इकाई के अध्यक्ष लोकेंद्र डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र सिंह अधिकारी, अनिल कुमार जोशी, सीमा साह सिरोही, राजेश शर्मा, कौशल साह जगाति, संजीव कुमार मंडल, तपन सिंह, राहुल कंसल, पवन सनवाल, भास्कर चंद्र जोशी, ममता जोशी पंत, सुयश पंत, देवांग डोभाल, अमनजोत चड्ढा, अविदित नौलियाल, दिग्विजय बिष्ट, अनमोल संधू, श्वेता डोभाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / लता



