जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित

नाहन, 18 सितंबर (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों, दिव्यांगजनों, एकल नारियों, विधवाओं, कुष्ठ रोगियों एवं वृद्धजनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2024- 25 में अब तक 54,05,18,736 रुपए की राशि आवंटित की गई है। आवंटित राशि को पेंशनरों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने तथा अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए व्यय किया जा रहा है।

बैठक अवगत करवाया गया की दिव्यांग छात्रवृति योजना के अंतर्गत 12 लाख का बजट आवंटित किया गया है जिससे 114 विद्यार्थीयों को लाभान्वित किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिले में 5 लाख 75 हजार की राहत राशि पीड़ितों के प्रदान की गई।

प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में चयनित 14 गांवों में से 12 गांवों में लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 14 मार्च 2024 तक 4818 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4128 आवेदनों को स्वीकृकृति प्रदान कर 1करोड़ 85लाख 76 हजार रुपए की राशि पात्र महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है।

वर्तमान वर्ष में जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक कुल 2318 नवीन प्रार्थियों को लाभान्वित किया गया। योजना के तहत वृद्धावस्था पैंशन योजना में 1692 व्यक्तियों, विधवा पैंशन योजना में 450 महिलाओं व 176 लोगों को दिव्यांग राहत भत्ता पैंशन स्वीकृत किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर