विधानसभा उपाध्यक्ष ने उपकोष कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
नाहन, 06 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज नाहन विकास खंड के ददाहू में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित उपकोष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रेजरी का अपना भवन बनने से न केवल सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा बल्कि तहसील कार्यालय में भी कमरों की कमी दूर होगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न विभागों के डीडीओ (वित्तीय अधिकारी) इस उपकोष कार्यालय के माध्यम से करोड़ों रुपये का वार्षिक लेनदेन करते हैं। इस नए भवन के निर्माण से उन्हें काफी सुविधा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने इस उपकोष कार्यालय के निर्माण के लिए अपनी चार बिस्वा भूमि वित्त विभाग के नाम स्थानांतरित की है, जिससे इस परियोजना को धरातल पर उतारने में मदद मिली।
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित पहले चरण के तहत 1362 अधिसूचित मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र प्रदान करने हेतु वितरण समारोह में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेणुका बांध परियोजना के तहत आने वाली 20 पंचायतों के 37 गांवों के लगभग 2400 प्रभावित परिवारों में से 1362 परिवारों को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष प्रभावित परिवारों को भी शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा और 95 परिवारों को गृह विहीन अधिसूचित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर