हिमाचल की पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे किशोरी लाल सूद

मंडी, 03 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार स्व. किशोरी लाल सूद को पत्रकारों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने कहा कि किशोरी लाल सूद हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल रहे हैं और उन्होंने अपना एक खास मुकाम हासिल किया। वे पत्रकारिता में कई पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किशोरी लाल सूद के साथ उन्होंने लंबा समय गुजारा है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वहीं पर लोकसंपर्क अधिकारी हेमंत कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल सूद को स्मरण करते हुए कहा कि वे अपने समय के जानेमाने पत्रकार रहे हैं। जिनसे नई पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। वहीं पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी शर्मा ने कहा कि किशोरी लाल सूद पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे। उन्होंने उस दौर में पत्रकारिता की है, जब पत्रकारिता एक मिशन हुआ करती थी। बतौर पत्रकार उनके हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डा. वाईएस परमार और ईमानदारी की मिसाल कहे जाने वाले नेता ठाकुर कर्म सिंह से अच्छे संबंध रहे हैं।

वहीं पर भगत सिंह गुलेरिया और महेश चंद्र शर्मा ने भी स्व. किशोरी लाल सूद को याद करते हुए उनके साथ गुजरे लम्हों की याद को ताजा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर