विधानसभा उपाध्यक्ष पांच मार्च से सिरमौर के दौरे पर

नाहन, 03 मार्च (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 4 मार्च को खाली अछौन तथा सीऊन में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 5 मार्च को राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा सांय को भुवाई में लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि 6 मार्च को विधानसभा उपाध्यक्ष नाहन चैगान में खेल खेलों नशा छोडों थीम पर आयोजित 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे तथा 7 मार्च को दीद बगड़ में रेणुकाजी डेम परियोजना, एचपीपीसीएल ददाहू द्वारा आयोजित एक दिवसीय आरएण्ड़आर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का लोकापर्ण करेगें और 8 मार्च को लाना चेता में स्थानिय लोगों से मुलाकात करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर