ज्योति कलश का दर्शन-पूजन करने जुटे ग्रामीण

धमतरी, 2 अप्रैल (हि.स.)। भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह 2026 के उपलक्ष्य में गुरुदेव के संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए ज्योति कलश रथयात्रा निकाली गई है। ज्योति कलश रथयात्रा बुधवार काे छग के धमतरी जिले में पहुंची, तो उनके स्वागत दर्शन के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया।

जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि कुरुद ब्लाक के ग्राम कठौली के लगभग 500 से अधिक ग्रामवासियों ने इसे अपना सौभाग्य समझते हुए गायत्री परिवार के देव कन्याओं द्वारा शंख ध्वनि करके भाव विभोर होकर शानदार स्वागत किया। पवित्र मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना करने एवं दर्शन के बाद पुरोहित ओम प्रकाश द्वारा गुरु देव के संदेश के साथ अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ। जिला समन्वयक ने बताया कि प्रथम चरण में ग्राम कठौली में 500 ग्रामवासियों ने, ग्राम संकरी में 100, चिंवरी में 400, सिर्री में 50, करगा में 100, ढेंठा में 50,कोंडापार 40, गणेश पुर में 200,बिरेझर 51 और जी जामगांव में लगभग 100 लोगों ने दर्शन लाभ, दीप यज्ञ एवं नशा मुक्त संकल्प कर प्रथम चरण के कार्य क्रम का समापन किया गया।

इस दौरान अभियान का उद्देश्य, नारी जागरण संदेश, साहित्य वितरण,दीप यज्ञ, नशा मुक्त गांव बनाने संकल्प,देव स्थापना आदि कार्य प्रभाव शाली ढंग से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप नाग जिला समन्वयक धमतरी, बंशीलाल यदु ब्लाक समन्वयक कुरुद, साधना देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी, ओम प्रकाश साहू, राजकुमार साहू, पुरुषोत्तम निर्मलकर, शांति लाल साहू, सूरज लांबा,टेक राम साहू, रुक्मिणी साहू, संतोष साहू, हेमंत यादव, बिष्णु हिरवानी तातूराम धीवर, गोवर्धन, रुक्मिणी बंसोर, रेखा कमलवंशी, रुक्मणी, साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर