बेगूं के धूलखेड़ा में उल्टी-दस्त से दूसरी मौत, 40 से ज्यादा प्रभावित
- Admin Admin
- May 19, 2025

चित्तौड़गढ़, 19 मई (हि.स.)। जिले के बेगूं कस्बे के धूलखेड़ा में दूषित पानी पीने के मामले में अब दूसरी मौत हो गई है। सोमवार को एक वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पांच दिन से धूलखेड़ा में 40 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त के पीड़ित सामने आए हैं। इस मामले में अभी एक महिला की भी हालत गंभीर है। कस्बे के एक क्षेत्र में अचानक उल्टी दस्त का प्रकोप फैलने से प्रशासन सतर्क हुआ और जांच करवाई गई। इसमें सामने आया कि पाइप लाइन लिकेज होने से नाली का गंदा पानी पेयजल में पहुंच गया। इससे एक के बाद एक कर कई लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। वहीं इस मामले में एक वृद्ध की चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। गत 16 मई को भी एक अन्य वृद्ध की भी मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूं नगरपालिका के वार्ड 25 धूलखेड़ा क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी पाइप लाइन लीकेज होेने से घरों तक पहुंच गया। करीब एक सप्ताह तक दूषित पेयजल की आपूर्ति होती रही। इससे लगातार लोग उल्टी-दस्त के शिकार होते रहे और अधिकांश घरों में लोग बीमार होने लगे। बाद में मामले की जांच की तो मुख्य सड़क के पास एक पाइप लाइन लीकेज होनेे से नाली का दूषित पानी सप्लाई होने का मामला सामने आया।
टीमें बना कर किया सर्वे
धूल खेड़ा निवासी 75 वर्षीय शंकरलाल धाकड़ की सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसका पहले बेगूं उप जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। स्थिति गंभीर होने से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर, किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं इसके पहले गोपीलाल धाकड़ नामक वृद्ध की भी उल्टी-दस्त से मृत्यु हो चुकी है। जानकारी है कि इसी क्षेत्र में रहने वाली तुसली धाकड़ की हालत नाजुक बनी हुई है। इसका भी चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर उल्टी, दस्त का प्रकोप देखते हुए चिकित्सा विभाग ने टीमें बनाकर सर्वे कराया है वहीं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश भी क्षेत्र में पहुंची और स्थानीय लोगों से चर्चा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका की ईओ सहित बीसीएमओ डॉ. कमलेश शर्मा, चिकित्सक दिनेश धाकड़, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारी भी पहुंचे और सर्वे कराया गया। इस संबंध में पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक की पाइप लाइन ठीक कर दी गई है। शीघ्र ही पाइप लाइन बदली जाएगी।
टेंकरों से की जा रही आपूर्ति
पाइप लाइन लीकेज होने के बाद अब क्षेत्र में टेंकरों से पेजयल आपूर्ति की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने जल जनित बीमारियों से सतर्क रहने को कहा है। मेडिकल टीमों द्वारा भी घरों पर जाकर दवाइयां दी जा रही है। कुछ मरीजों का बेगूं के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल