व्यापारियों ने जमकर उठाया एमनेस्टी का लाभ, राज्य कर के खाते में जमा कराए एक करोड़
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों के लिए शुरू की गई जीएसटी एमनेस्टी योजना के तहत शुक्रवार को व्यापारियों ने 1.05 करोड़ रुपये जमा कराए। विभागीय टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर सुबह से दाेपहर तक लगे शिविर में व्यापारियों को योजना के बारे में जागरूक भी किया।
अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरए सेठ ने शिविर में व्यापारियों को एमनेस्टी योजना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जीएसटी एमनेस्टी योजना उन करदाताओं की मदद के लिए बनाई गई है, जो आम तौर पर समय पर अपनी जीएसटी अपील दाखिल करने में विफल रहते हैं। इस दौरान व्यापारियों से उनके फीडबैक भी लिए गए। साथ ही व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह इस योजना का लाभ लें और अपने साथी व्यापारियों को भी इस योजना का लाभ दिलाएं। अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि जीएसटी में पंजीयन कराने पर शासन से दस लाख रुपये का प्रीमियम रहित दुर्घटना बीमा भी दिए जाने की व्यवस्था है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल