सांबा जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा – 2025 अभियान आयोजित

जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

स्वच्छता और सतत जीवन शैली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सांबा ने जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा – 2025 कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर, सांबा में किया।

यह कार्यक्रम डीएलएसए सांबा के चेयरमैन रवींद्र नाथ वत्तल और सचिव श्री संदीप सिंह सेन के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त मुंसिफ सांबा कृतिका सेठी, डीएलएसए सांबा के अधिकारी-कर्मचारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल , पैनल वकील, पैरा लीगल वॉलंटियर्स तथा नगरपालिका सांबा के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला न्यायालय परिसर सांबा में स्वच्छता अभियान से हुई, जहां सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सफाई कर स्वच्छ और हरित वातावरण का संदेश दिया। झाड़ू उठाकर प्रतिभागियों ने परिसर की साफ-सफाई कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक गुण ही नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है, जो स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य की गारंटी देता है।

आयोजन के दौरान यह भी संकल्प लिया गया कि सभी प्रतिभागी अपने आसपास की सफाई में निरंतर रुचि लेंगे और इसे अपनी जिम्मेदारी बनाएंगे। यह पहल महात्मा गांधी के स्वच्छता के आदर्शों को साकार करने के साथ-साथ सामुदायिक भावना और पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करने का प्रतीक बनी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर