विधि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को दी न्याय पाने के सार्थक तरीकों की जानकारी

लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के लखनऊ जिला इकाई द्वारा बीकेटी तहसील अंतर्गत ग्राम पल्हरी के पंचायत भवन में न्याय केंद्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सुविख्यात विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी को उद्धृत करते हुए, उच्चन्यायालय लखनऊ इकाई के महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सुलभ और अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने में न्याय केंद्र की भूमिका को बताते हुए ग्रामवासियों में विश्वास जगाने का सार्थक प्रयास किया। इस अवसर पर पौध वितरण भी किया गया।

इस न्याय केंद्र शिविर का संचालन , अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय ने किया। न्याय केंद्र शिविर की शुरूआत करते हुए अवध प्रांत की महामंत्री मिनाक्षी परिहार किया। इस महत्वपूर्ण न्याय केंद्र शिविर में ग्राम सभा पल्हरी के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और नवयुवकों ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गांव पल्हरी के ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस गांव पल्हरी के लिए आज का दिन बहुत ही सुखद और ऐतिहासिक रहा, जो न्याय केंद्र के माध्यम से हमारे गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने का एक सुंदर प्रयास किया गया, और भविष्य में भी ऐसे न्याय केंद्र लगाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान तहसील संयोजक दामोदर सिंह जी द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए ग्रामवासियों को निःशुल्क पौधवितरण भी किया गया। इस न्याय केंद्र को सफल बनाने में अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई और बीकेटी तहसील इकाई के अधिवक्ता बन्धुओं ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर