बसंत पंचमी पर मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़े श्रद्धालु

मीरजापुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी पर्व पर मां विन्ध्यवासिनी धाम में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सोमवार को तीन लाख से अधिक भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेका। मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा।

मंदिर में विराजमान मां सरस्वती का भव्य श्रृंगार और पूजन किया गया। दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। भक्तों ने गंगा स्नान के पश्चात हाथों में नारियल, चुनरी, माला, फूल, प्रसाद आदि पूजन सामग्री लेकर परिक्रमा पथ में कतारबद्ध होकर मां के दर्शन किए। राजश्री आरती और संध्या आरती के पश्चात भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।

मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नए वीआईपी मार्ग से गर्भगृह और कोतवाली मार्ग से झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई थी। दूर-दराज से आए भक्तों ने मां को पीला पुष्प, मिठाई, वस्त्र आदि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

धाम में डटे रहे कमिश्नर और आईजी

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी आरपी सिंह सुबह ही विंध्य धाम पहुंच गए। उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और परिक्रमा पथ में दोपहर दो बजे तक मौजूद रहे। अधिकारियों ने समय-समय पर दर्शन-पूजन कराने में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, जिससे भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर