ठगी के मामले में द्वारका पुलिस ने आठ आरोपितों तो दबोचा

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। द्वारका साइबर थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गुजरात व राजस्थान से आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित निवेश से मुनाफा, वर्क फ्रॉम होम और हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस सेंटर में कमरा बुक कराने का झांसा देकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात अंजाम दे रहे थे।

पुलिस को आरोपिोंत के पास से आठ मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन आरोपितों के बैंक खातों में करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा की लेनदेन मिली है। इसको पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। आरोपितों के खिलाफ 72 एनसीआरपी शिकायतें दर्ज मिली हैं। पुलिस इनमें से पांच को सुलझाने का दावा कर रही है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक, विभिन्न साइबर जालसाजी के मामलों की जांच करते हुए द्वारका पुलिस टीम राजस्थान के अलवर, जयपुर, भरतपुर व चुरू जिले और गुजरात के वड़ोदरा में भेजी गईं। इसके बाद सूचनाओं के आधार जयपुर निवासी सुनील को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अलवर निवासी पुष्पेंद्र कुमार, जयपुर निवासी पवन गिरी, भरतपुर निवासी महाराज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंगलवार को सोलंकी किरन भाई को गुजरात के वड़ोदरा,सोमवार को राजस्थान के चुरू निवासी विकास कुमार को भी दबोच गया। इसके अलावा शुक्रवार को चुरू निवासी मंदीप कासवान व लालू प्रसाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर